गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

By भाषा | Updated: January 29, 2021 16:41 IST2021-01-29T16:41:16+5:302021-01-29T16:41:16+5:30

Six people injured in a fierce fire in a textile factory in Surat, Gujarat | गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग, छह लोग घायल

सूरत, 29 जनवरी गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार को कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लगने से कम से कम छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ए के रोड स्थित बहुमंजिला कपड़ा फैक्टरी में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

दमकल सेवा के एक कर्मी ने बताया, ''फैक्टरी में फंसे कम से कम छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।''

अग्नि नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि सूरत अग्निशम विभाग ने घटनास्थल पर आग बुझाने वाली गाड़ियां भेजी हैं। घटना में किसी की जान नहीं गई है।

फैक्टरी के एक प्रतिनिधि ने पत्रकारों से कहा कि सभी 100 कर्मी सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक मोटर में चिंगारी उठने से आग लगी।

समय रहते फैक्टरी से बाहर निकलने में कामयाब रहे एक कर्मचारी ने पत्रकारों से कहा कि उसके सभी साथी या तो सीढ़ियों से या फिर इमारत के करीब लगे पेड़ों के सहारे सुरक्षित बाहर आ गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people injured in a fierce fire in a textile factory in Surat, Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे