मंगलुरु, 16 नवंबर कर्नाटक के मंगलुरु के सूरतकल में पुलिस ने एक युवक के साथ मार-पीट करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने एक युवक के साथ इसलिए मार-पीट की क्योंकि उसकी बाइक पर पीछे बैठी महिला का ताल्लुक किसी अन्य समुदाय से था। महिला किसी दूसरे स्थान पर रहने जा रही थी और ऐसे में उसे अपना सामान ले जाना था।
सूत्रों ने बताया कि युवक के साथ मार-पीट के बाद आरोपियों ने युवती को भी दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ नहीं घूमने की हिदायत दी।
उन्होंने बताया कि इससे परेशान युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।