दिल्ली में नवजात बच्चे को खरीदने-बेचने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 17, 2021 19:10 IST2021-06-17T19:10:51+5:302021-06-17T19:10:51+5:30

Six people arrested for buying and selling newborn baby in Delhi | दिल्ली में नवजात बच्चे को खरीदने-बेचने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

दिल्ली में नवजात बच्चे को खरीदने-बेचने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 17 जून छह दिन के अपने बच्चे को एक नि:संतान दंपति को कथित तौर पर बेचने और बाद में अपहरण की कहानी गढ़ पुलिस को गुमराह करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।

यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म आठ जनू को गुरुग्राम के नारायणा अस्पताल में हुआ था लेकिन पूजा देवी (22) और उसके पति गोविंद कुमार (30) ने बच्चे को तभी बेचने का मौखिक सौदा कर लिया था जब पूजा गर्भवती थी।

अधिकारियों ने कहा कि दंपति ने अपने बच्चे को 3.60 लाख रुपये में विद्यानंद यादव (50) और रामपरी यादव (45) को बेच दिया जो बिहार के मधुबनी जिले के निवासी हैं और इस बारे में 12 जून को खरीद-बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर किए।

जांच के दौरान पता चला कि विद्यानंद ने गोविंद से अपने रिश्तेदार रमन कुमार यादव और उसके दोस्त हरपाल सिंह के माध्यम से संपर्क किया था।

पुलिस ने बताया कि दोनों दंपति और मध्यस्थों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बच्चे को यादव दंपति से छुड़ा लिया गया है। उसके बारे में बाल कल्याण समिति निर्णय करेगी।

पुलिस के मुताबिक विद्यानंद ने गोविंद और उसकी पत्नी से बच्चा खरीदने के लिए तीन लाख रुपये में अपनी जमीन बेची थी।

बच्चे के जन्म से पहले विद्यानंद ने स्पष्ट कर दिया था कि सौदा तभी वैध होगा जब उसे बेटा होगा।

बच्चे के जन्म के बाद खरीदने वालों ने चेक से भुगतान किया लेकिन गोविंद उसे अपने खाते में जमा नहीं करा पाया क्योंकि ये पोस्ट डेटेड चेक था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल ठाकुर ने कहा कि उसने रमन और हरपाल से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने संभवत: उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद उसने अपहरण का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people arrested for buying and selling newborn baby in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे