तेलंगाना में ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 29, 2021 15:32 IST2021-01-29T15:32:22+5:302021-01-29T15:32:22+5:30

तेलंगाना में ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में छह लोगों की मौत
हैदराबाद, 29 जनवरी तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के एक गांव में शुक्रवार को ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि मरने वालों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना मरीमिट्टा गांव में हुई।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही के चलते दुर्घटना हुई।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।