बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में छह की मौत

By भाषा | Published: March 31, 2021 06:59 PM2021-03-31T18:59:03+5:302021-03-31T18:59:03+5:30

Six killed in suspicious circumstances in Bihar | बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में छह की मौत

बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में छह की मौत

नवादा, बेगूसराय, पटना, 31 मार्च बिहार के नवादा और बेगूसराय जिलों में संदिग्ध परिस्थितियों में छह लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार से नवादा जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों के मरने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस जिले में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की मंगलवार की रात सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन के लोग वहां पहुंच गए हैं । उन्होंने कहा कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्य के कारणों के बारे में बताया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस सभी दृष्टिकोण (जहरीली शराब सेवन सहित) से मामले की जांच कर रही है।

नवादा जिला में जहरीली शराब के सेवन से कुछ लोगों के बीमार पड़ने की खबर के बारे में पूछे जाने पर जितेंद्र ने कहा कि वहां से सात लोगों को इलाज के लिए पटना लाए जाने के बारे में जानकारी मिली है ।

बगूसराय जिले में दो लोगों के जहरीली शराब के सेवन से मौत की खबर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां भी संदेहास्पद परिस्थिति में दो लोगों के मरने की बात सामने आयी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।

उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed in suspicious circumstances in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे