अंबाला-कुरुक्षेत्र सीमापर मारकंडा नदी तल में बम के छह खोखे मिले

By भाषा | Updated: March 13, 2021 18:19 IST2021-03-13T18:19:03+5:302021-03-13T18:19:03+5:30

Six bomb kiosks found in the Markanda river bed at Ambala-Kurukshetra border | अंबाला-कुरुक्षेत्र सीमापर मारकंडा नदी तल में बम के छह खोखे मिले

अंबाला-कुरुक्षेत्र सीमापर मारकंडा नदी तल में बम के छह खोखे मिले

अंबाला (हरियाणा), 13 मार्च अंबाला-कुरुक्षेत्र सीमा पर अंबाला कैंट इलाके से करीब 20 किलोमीटर दूर तंगैल गांव में मारकंडा नदी तल से शनिवार को बम के छह खोखे मिले।

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने इन खोखों को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। बम निष्क्रिय दस्ते को भी बुलाया गया।

घटना की जानकारी साहा थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। उनका कहना है कि बम के खोखे पुराने और जंग लगे हुए हैं, उनसे कोई खतरा नहीं था।

ग्रामीणों में से एक ने संवाददाता को बताया कि करीब तीन दशक पहले सेना ने यहां अभ्यास किया था।

साहा थाने के उपनिरीक्षक बल्कार सिंह ने बताया कि सेना को भी बम के खोखे मिलने की सूचना दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six bomb kiosks found in the Markanda river bed at Ambala-Kurukshetra border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे