बिहार में बढ़ते कोरोना से स्थिति भयावह, आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार, बढ़ा लॉकडाउन की अवधि

By एस पी सिन्हा | Published: August 17, 2020 07:49 PM2020-08-17T19:49:47+5:302020-08-17T19:49:47+5:30

इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06, 618 हो गई है.

Situation rising due to rising corona in Bihar, figure crossed 1 lakh, increased lockdown period | बिहार में बढ़ते कोरोना से स्थिति भयावह, आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार, बढ़ा लॉकडाउन की अवधि

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsबिहार राज्य के छह जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं.बिहार राज्य में कुल सक्रिये मरीजों की संख्या बढ़कर 33690 पर पहुंच गई है.बेगूसराय में 131, मधुबनी में 203, और मुजफ्फरपुर में 143 नए संक्रमित मिले हैं.

पटना: बिहार में जानलेवा कोरोना संक्रमण के कारण स्थिती लगातार भयावह होती जा रही है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. राज्य में आज 2525 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.

इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 1,06, 618 हो गई है. राज्य के छह जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं.

राज्य में कुल सक्रिये मरीजों की संख्या बढकर 33690 पर पहुंच गई है. जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले सबसे ज्यादा सामने आए हैं, उसमें राजधानी पटना में 303, मधुबनी में 203, पूर्वी चंपारण में 137, पूर्णिया 129, सीतामढी में 80 मामले शामिल हैं.

जबकि बेगूसराय में 131, मधुबनी में 203, और मुजफ्फरपुर में 143 नए संक्रमित मिले हैं.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरी ताजा अपडेट के मुताबिक अररिया में 41, अरवल में16, औरंगाबाद में 60, बांका में 19, भागलपुर में 78, भोजपुर में 38, बक्सर में 67, दरभंगा में 57, गया में 40, गोपालगंज में 68, जमुई में 25, जहानाबाद में 54, कैमूर में 22, कटिहार में 98, खगडिया में 23, किशनगंज में 37, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 38, मुंगेर में 33, नालंदा में 91, नवादा में 9, रोहतास में 46, सहरसा में 87, समस्तीपुर में 30, सारण में 66, शेखपुरा में 28, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 80, सीवान में 68, सुपौल में 36, वैशाली में 30 और पश्चिमी चंपारण में 52 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. 

वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 22 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर 537 हो गई है. कोरोना के बढते संक्रमण के चलाते बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन बढा दिया गया है. 

पटना में मुख्य सचिव की अगुवाई में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर बताया कि राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा. जिसमें 30 जुलाई को जारी किया गया पिछला आदेश ही प्रभावी होगा.

राज्य में जिन चीजों को बंद रखा गया है उसमें धार्मिक स्थल, सिनेमाघर, जिम, पार्क, शैक्षणिक संस्थान शमिल है. वहीं धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके अलावा बस सेवाओं पर भी पाबंदी लगी रहेगी.

Web Title: Situation rising due to rising corona in Bihar, figure crossed 1 lakh, increased lockdown period

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे