सड़क पर बैठने से किसी मुद्दे का हल नहीं निकलता है : अजय चौटाला

By भाषा | Updated: September 18, 2021 22:29 IST2021-09-18T22:29:38+5:302021-09-18T22:29:38+5:30

Sitting on the road doesn't solve any issue: Ajay Chautala | सड़क पर बैठने से किसी मुद्दे का हल नहीं निकलता है : अजय चौटाला

सड़क पर बैठने से किसी मुद्दे का हल नहीं निकलता है : अजय चौटाला

भिवानी (हरियाणा),18 सितम्बर जननायक जनता पार्टी (जजपा) संस्थापक अजय चौटाला ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को रद्द करने की प्रदर्शनकारी किसानों की मांग पर शनिवार को यहां कहा कि सड़क पर बैठने से किसी मुद्दे का कोई हल नहीं निकलता, बस जनता परेशान होती है।

उन्होंने कहा कि सरकार तीन नये कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने किसानों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील की।

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों का हित उनकी पार्टी के लिए हमेशा सर्वोपरी है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘आज देशभर में हरियाणा ही ऐसा राज्य है, जहां के किसानों को सबसे ज्यादा 11 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिलता है, जबकि अन्य राज्य पंजाब में मात्र एक-दो फसल पर ही किसानों को एमएसपी दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sitting on the road doesn't solve any issue: Ajay Chautala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे