5G: दिल्ली में बैठे पीएम मोदी ने यूरोप में किया कार का टेस्ट ड्राइव, तस्वीरें हुई वायरल

By आजाद खान | Published: October 1, 2022 12:40 PM2022-10-01T12:40:18+5:302022-10-01T13:06:17+5:30

इस पर बोलते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा, “दूरसंचार डिजिटल भारत का प्रवेश द्वार है, नींव है। यह हर व्यक्ति के लिए डिजिटल सेवाओं को लाने का माध्यम है।”

Sitting in Delhi PM Modi did a test drive of the car in Europe with 5g pictures went viral | 5G: दिल्ली में बैठे पीएम मोदी ने यूरोप में किया कार का टेस्ट ड्राइव, तस्वीरें हुई वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @PiyushGoyal

Highlights5G सेवा को लेकर पीएम मोदी की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। 5G सेवा को लेकर पीएम मोदी की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। पीएम मोदी के इस फोटो को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया है।

5G India PM Modi Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5जी को लॉन्च करते हुए दिल्ली के प्रगति मैदान में बैठकर यूरोप के एक कार का टेस्ट ड्राइव किया है। इस टेस्ट ड्राइव की एक फोटो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया है। 

आपको बता दें कि आज प्रगति मैदान से भारत में 5जी की सेवा को लॉन्च किया गया है। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह वादा किया है कि दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5जी की सेवा को पहुंचा दिया जाएगा। 

पीएम मोदी ने 5जी के जरिए किया कार का एक टेस्ट ड्राइव 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी एक कार का टेस्ट ड्राइव कर रहे है। वे दिल्ली के प्रगति मैदाम में बैठकर यूरोप के एक शहर में एक कार का टेस्ट ड्राइव कर रहे है। फोटो को शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा, ‘दुनिया चला रहा भारत’।

ऐसे में वहां पर 5जी की सेवाओं को लेकर देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने स्टाल भी लगाया था। इस स्टाल में रिलायंस जियो समेत एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के भी स्टाल थे। वहीं रिलायंस जियो के स्टॉल पर पीएम मोदी को मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी ने 5जी से जुड़ी कई जानकारियां दी। इसके बाद पीएम मोदी एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सी-डॉट समेत और भी स्टाल का जायजा लिया। 

इस मौके पर क्या बोले केंद्रीय दूरसंचार मंत्री 

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी द्वारा किए गए इस टेस्ट ड्राव पर बोलते हुए कहा, “दूरसंचार डिजिटल भारत का प्रवेश द्वार है, नींव है। यह हर व्यक्ति के लिए डिजिटल सेवाओं को लाने का माध्यम है।”

5जी को लेकर मुकेश अंबानी ने क्या वादा किया

देश में 5जी की सेवा को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वादा करते हुए कहा है कि दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर और हर तालुका तक 5जी की सेवा को पहुंचा दिया जाएगा। 

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैं कह सकता हूं कि हम नेतृत्व लेने के लिए तैयार हैं और भारतीय मोबाइल कांग्रेस को अब एशियन मोबाइल कांग्रेस और ग्लोबल मोबाइल कांग्रेस बन जाना चाहिए। भारत ने शायद थोड़ी शुरुआत की होगी। देर से, लेकिन पहले खत्म हो जाएगा,” 

Web Title: Sitting in Delhi PM Modi did a test drive of the car in Europe with 5g pictures went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे