नयी दिल्ली, 12 जनवरी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के श्रम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण में अनियमितता पाए जाने के चलते कार्यालय के प्रबंधक को बर्खास्त किया।
एक बयान के मुताबिक, निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण में अनियमितता संबंधी शिकायतें मिलने के बाद दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री सिसोदिया ने औचक निरीक्षण किया और इस दौरान दर्जन भर मामलों में ''भारी अनियमितता'' पाई गईं।
इसके मुताबिक, '' उप मुख्यमंत्री ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली श्रम कार्यालय के प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।''
पंजीकरण के दौरान उपयुक्त प्रक्रिया का उल्लंघन करने से लेकर कार्यालय कर्मचारियों द्वारा महिला के बजाय पुरुष के फोटो लगाए जाने जैसी लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
बयान के मुताबिक, सिसोदिया ने निरीक्षण के दौरान श्रम अधिकारियों को श्रमिकों के पंजीकरण एवं कल्याण संबंधी सभी कार्यों को नियमों के मुताबिक एवं तय समयसीमा में करने के निर्देश दिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।