सिन्हा ने डोगरी, कश्मीरी भाषाओं में योग वीडियो जारी किया

By भाषा | Published: June 18, 2021 06:38 PM2021-06-18T18:38:21+5:302021-06-18T18:38:21+5:30

Sinha releases yoga video in Dogri, Kashmiri languages | सिन्हा ने डोगरी, कश्मीरी भाषाओं में योग वीडियो जारी किया

सिन्हा ने डोगरी, कश्मीरी भाषाओं में योग वीडियो जारी किया

श्रीनगर, 18 जून जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत शुक्रवार को डोगरी और कश्मीरी भाषाओं में योग वीडियो जारी किया।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में प्रसारित किया जाएगा।

इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि योग करने से व्यक्ति स्वस्थ्य और प्रसन्न रहता है। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि योग को अब पूरी दुनिया में स्वीकार किया गया है और हमारे देश के लिए यह गर्व की बात है कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि सभी को रोज योग करना चाहिए, विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान ताकि उनका जीवन स्वस्थ, तनावमुक्त रहे और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sinha releases yoga video in Dogri, Kashmiri languages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे