गंगटोक, 27 अप्रैल सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
राज्यपाल ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त पोस्ट में लिखा, ‘‘मुझमें मामूली लक्षण थे और मैं आज कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं।’’
81 वर्षीय प्रसाद ने पिछले कुछ दिन में उनके संपर्क में आए लोगों से स्वयं को पृथक करने और जांच कराने का अनुरोध किया है।
प्रसाद ने इस साल तीन मार्च और नौ अप्रैल को कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक ले ली थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।