सिक्किम ने अन्य राज्यों से पॉल्ट्री उत्पादों के प्रवेश पर एक महीने के लिए पाबंदी लगायी

By भाषा | Published: January 14, 2021 08:58 PM2021-01-14T20:58:33+5:302021-01-14T20:58:33+5:30

Sikkim banned entry of poultry products from other states for a month | सिक्किम ने अन्य राज्यों से पॉल्ट्री उत्पादों के प्रवेश पर एक महीने के लिए पाबंदी लगायी

सिक्किम ने अन्य राज्यों से पॉल्ट्री उत्पादों के प्रवेश पर एक महीने के लिए पाबंदी लगायी

गंगटोक, 14 जनवरी सिक्किम सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले पॉल्ट्री उत्पादों के एक महीने तक प्रदेश में प्रवेश पर बृहस्पतिवार को पाबंदी लगा दी। देश के विभिन्न राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा विभाग के सचिव एस. डी. सुब्बा ने पाबंदी के संबंध में अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘कई राज्यों में बर्ड फ्लू के संकट को ध्यान में रखते हुए और राज्य में संक्रमण के प्रवेश को रोकने के लिहाज से सिक्किम सरकार अधिसूचना जारी होने के दिन से एक महीने के लिए राज्य में अन्य जगहों से पॉल्ट्री और पॉल्ट्री उत्पादों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim banned entry of poultry products from other states for a month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे