देव पटेल की आने वाली फिल्म “मंकी मैन” में नजर आएंगे सिकंदर खेर

By भाषा | Updated: March 13, 2021 16:16 IST2021-03-13T16:16:25+5:302021-03-13T16:16:25+5:30

Sikander Kher will be seen in Dev Patel's upcoming film "Monkey Man" | देव पटेल की आने वाली फिल्म “मंकी मैन” में नजर आएंगे सिकंदर खेर

देव पटेल की आने वाली फिल्म “मंकी मैन” में नजर आएंगे सिकंदर खेर

मुंबई, 13 मार्च ब्रिटिश भारतीय अभिनेता देव पटेल के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म “मंकी मैन” से अभिनेता सिकंदर खेर विश्व सिनेमा में पदार्पण करेंगे।

खेर ने 2008 में बनी हंसल मेहता की “वुडस्टॉक विला” से फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी और इसके बाद वह “खेलें हम जी जान से”, “प्लेयर्स”, “औरंगजेब” समेत कई फिल्मों में नजर आए।

खेर (39) ने “मंकी मैन” में काम करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की।

उन्होंने लिखा, “मैं चार महीने तक इंडोनेशिया में यही कर रहा था। हैशटैग मंकी मैन।”

इसके साथ ही उन्होंने पटेल के साथ तस्वीर भी साझा की। फिल्म में आधुनिक भारत के साथ मिथकों की झलक भी देखने को मिलेगी।

पटेल ने पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikander Kher will be seen in Dev Patel's upcoming film "Monkey Man"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे