21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, यूएस और दुनिया में हालिया वर्षों में लोकप्रियता काफी बढ़ी

By भाषा | Published: June 17, 2019 02:14 PM2019-06-17T14:14:15+5:302019-06-17T14:14:15+5:30

श्रृंगला ने रविवार सुबह यहां ‘नेशनल मॉन्यूमेंट’ में सैकड़ों योग प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर के लोगों ने भाषायी और सांस्कृतिक सीमाओं को दरकिनार कर योग को व्यापक स्तर पर अपनाया है और अमेरिका में लाखों लोग योग करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और दुनिया में हालिया वर्षों में योग की लोकप्रियता काफी बढ़ी है।’’

Significant increase in popularity of yoga in US: Harsh Vardhan Shringla | 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, यूएस और दुनिया में हालिया वर्षों में लोकप्रियता काफी बढ़ी

श्रृंगला ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा का अनमोल उपहार है।

Highlightsएक अध्ययन के अनुसार अमेरिका में योग करने वालों की संख्या तीन करोड़ 60 लाख से अधिक हो गई है।श्रृंगला ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में कहा, ‘‘यह इस बात को दर्शाता करता है कि अमेरिकी लोग बड़ी संख्या में योग को अपना रहे हैं।’’

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र के 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के बाद से अमेरिका में योग की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।

श्रृंगला ने रविवार सुबह यहां ‘नेशनल मॉन्यूमेंट’ में सैकड़ों योग प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर के लोगों ने भाषायी और सांस्कृतिक सीमाओं को दरकिनार कर योग को व्यापक स्तर पर अपनाया है और अमेरिका में लाखों लोग योग करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका और दुनिया में हालिया वर्षों में योग की लोकप्रियता काफी बढ़ी है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग समारोह आयोजित करने के लिए विदेश में भारतीय मिशनों की प्रशंसा की है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी महाद्वीपों में योग दिवस 2019 संबंधी समारोह पूरे जोश के साथ आरंभ हो गए हैं। मैं आपसे अपने-अपने देशों में आयोजित योग दिवस कार्यक्रमों में भाग लेने और अपनी भागीदारी से योग कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील करता हूं।’’

एक अध्ययन के अनुसार अमेरिका में योग करने वालों की संख्या तीन करोड़ 60 लाख से अधिक हो गई है। श्रृंगला ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में कहा, ‘‘यह इस बात को दर्शाता करता है कि अमेरिकी लोग बड़ी संख्या में योग को अपना रहे हैं।’’

समारोह में व्हाइट हाउस, अमेरिकी विदेश मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधियों समेत सभी आयुवर्गों और हर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस समारोह में नेपाल, मॉरीशस और म्यामां के राजदूतों समेत राजनयिक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

श्रृंगला ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा का अनमोल उपहार है और यह मस्तिष्क एवं शरीर, विचारों एवं कर्मों, संयम एवं पूर्णता की एकता, मनुष्य एवं प्रकृति के बीच समन्वयता और स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। 



टेक्सास में योग दिवस को लेकर लोगों में उत्साह

टेक्सास में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों में काफी जोश है, यहां 21 जून को हजारों लोगों के योग को बढ़ावा देते नजर आने की उम्मीद है। भारत का महावाणिज्य दूतावास कई समूहों के सहयोग से यहां पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई कार्यक्रमों का अयोजन कर रहा है।

मुख्य समारोह का आयोजन शुक्रवार शाम छह बजे मिडटाउन पार्क के हरे भरे लॉन में किया जाएगा। यहां विशेषज्ञ प्रमुख आसनों के साथ ही योग, प्राणायाम और ध्यान के बारे में भी लोगों को बताएंगे। साढ़े सात बजे समारोह के बाद लोग यहां भारत के होली की तरह विभिन्न रंगों से लोग खेलेंगे।

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. अनुपम रे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को कहा कि योग वह है जो "हम (भारत) निर्यात करते है...मन और शरीर की तंदुरुस्ती के लिए... हम नफरत का निर्यात नहीं करते हैं ना यह कहते हैं कि मेरा धर्म तुमसे बेहतर है... हम कहते हैं कि योग मन, शरीर और हृदय के लिए अच्छा है।’’

योग दिवस पर एक विशेष सत्र बच्चों को भी समर्पित होगा और एक अन्य में सोते समय योग करने के तरीके को दिखाया जाएगा। टेक्सास की राजधानी ऑस्टिन में 15 जून से ही यह योग दिवस का जश्न शुरू हो गया था, जहां हर क्षेत्र से अभी तक 1000 से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं।

ह्यूस्टन के बोहरा समुदाय ने भी शनिवार को मस्जिद में योग दिवस मनाया, जहां महिलाएं व पुरुष दोनों शामिल हुए। मस्जिद में आयोजित समारोह का नेतृत्व करने वाले उप महावाणिज्य दूत सुरेंद्र अधाना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ वे इसको लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने नियमित रूप से मस्जिद में योग सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया है।’’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितम्बर 27, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने भाषण के दौरान योग दिवस का प्रस्ताव पेश किया था। 

Web Title: Significant increase in popularity of yoga in US: Harsh Vardhan Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे