बेंगलुरू, चार मई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमलों के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार ट्विटर के माध्यम से उन पर पलटवार किया। हैशटैग ‘ मोदी हिट विकेट ’ के साथ सिद्धारमैया ने भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करने में जुटे मोदी से एक सवाल किया। उन्होंने मोदी को कथित रूप से भाजपा के जनार्दन रेड्डी द्वारा ‘‘35 हजार करोड़ रुपये के लौह अयस्क की लूट ’’ का जिक्र करने की याद दिलाई।
CM सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पीएम मोदी इस घोटाले की दिलाई याद, योगी को भी लपेटे में लिया
By भाषा | Updated: May 4, 2018 06:05 IST