सोनिया से मिले सिद्धरमैया, उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: October 5, 2021 18:23 IST2021-10-05T18:23:21+5:302021-10-05T18:23:21+5:30

Siddaramaiah met Sonia, discussed about the by-election | सोनिया से मिले सिद्धरमैया, उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई

सोनिया से मिले सिद्धरमैया, उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और राज्य में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव तथा पार्टी से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

मुलाकात के बाद सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मुलाकात के लिए बुलाया गया था। मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की। उप चुनाव और कांग्रेस पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।’’

कर्नाटक में सिंदगी और हंगल विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान होना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उनके लिए राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका पर विचार कर रही है तो सिद्धरमैया ने कहा कि यह गलत है क्योंकि कर्नाटक की राजनीति के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी दिलचस्पी राज्य की राजनीति में है।

सिद्धरमैया ने इससे इनकार किया कि राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस महासचिव बनाने की पेशकश की थी।

उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाया गया था और इस पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Siddaramaiah met Sonia, discussed about the by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे