पार्टी में सब कुछ ठीक है, सिद्धारमैया को सीएम बनाए जाने पर बोले शिवकुमार, भाई सुरेश ने कहा- मैं पूरी तरह से खुश नहीं

By अनिल शर्मा | Published: May 18, 2023 02:16 PM2023-05-18T14:16:32+5:302023-05-18T14:37:02+5:30

महासचिव वेणुगोपाल ने गुरुवार कर्नाटक सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक है; हम आम-सहमति में भरोसा रखते हैं, तानाशाही में नहीं।

Siddaramaiah as CM dk Shivkumar said Everything is fine in the party brother Suresh was not completely happy | पार्टी में सब कुछ ठीक है, सिद्धारमैया को सीएम बनाए जाने पर बोले शिवकुमार, भाई सुरेश ने कहा- मैं पूरी तरह से खुश नहीं

तस्वीरः ANI

Highlightsवेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों कांग्रेस की बड़ी 'असेट' हैं।कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

नई दिल्ली: कई बैठकों के बाद आखिरकार कांग्रेस ने गुरुवार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसला किया है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उप मुख्यमंत्री होंगे। ना ना करते डीके शिवुकमार आखिरी वक्त में इस पद के लिए मान गए। हालांकि कांग्रेस आलाकमान के फैसले से डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश कुमार खुश नहीं है।

कांग्रेस नेता डी.के. सुरेश गुरुवार कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और अपने भाई डी.के. शिवकुमार के साथ पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के आवास पहुंचे थे। बैठक के बाद जब मीडिया के सामने आए तो सुरेश थोड़े नाखुश दिखाई दिए।  उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं पूरी तरह से खुश हूं। मगर कर्नाटक के हित के लिए पार्टी और डी.के. शिवकुमार और सभी को ये स्वीकार करना होगा। 

डीके सुरेश ने कहा कि भविष्य में हम देखेंगे, अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। ...मैं चाहता था कि शिवकुमार सीएम बने लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के चयन पर डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है। बकौल डीके- मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। जो भी फार्मूला बनाया गया है, हम सभी उसे स्वीकर करते हैं।

 महासचिव वेणुगोपाल ने गुरुवार कर्नाटक सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक है; हम आम-सहमति में भरोसा रखते हैं, तानाशाही में नहीं। उन्होंने कहा, सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों कांग्रेस की बड़ी 'असेट' हैं। लोकसभा चुनाव होने तक शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे।

गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी नेताओं को निमंत्रण देंगे। सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। 

Web Title: Siddaramaiah as CM dk Shivkumar said Everything is fine in the party brother Suresh was not completely happy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे