पीएम मोदी की नकल करने वाले श्याम रंगीला पर 11 हजार रुपए का लगा जुर्माना, वन विभाग ने नीलगाय को खाना खिलाने पर भेजा नोटिस

By अनिल शर्मा | Published: April 18, 2023 03:25 PM2023-04-18T15:25:53+5:302023-04-18T15:34:03+5:30

नोटिस में कहा गया था कि कॉमेडियन ने जयपुर के झालाना में एक जंगल सफारी के दौरान एक नीलगाय को खिलाते समय कथित तौर पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया था। वन विभाग ने उनपर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

Shyam Rangeela who copied PM Modi got notice for feeding Nilgai fined Rs 11,000 by forest department | पीएम मोदी की नकल करने वाले श्याम रंगीला पर 11 हजार रुपए का लगा जुर्माना, वन विभाग ने नीलगाय को खाना खिलाने पर भेजा नोटिस

पीएम मोदी की नकल करने वाले श्याम रंगीला पर 11 हजार रुपए का लगा जुर्माना, वन विभाग ने नीलगाय को खाना खिलाने पर भेजा नोटिस

Highlights जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि श्याम रंगीला ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया था।श्याम रंगीला को सोमवार जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

जयपुरः मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन श्याम रंगीला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करते हुए जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में नीलगाय को खाना खिलाने को लेकर 11 हजार का जुर्माना लगाया गया। जयपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने को लेकर उन्हें नोटिस भेजा था। श्याम रंगीला सोमवार को कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर में पेश हुए और जुर्माना राशि भरी।

कॉमेडियन श्याम रंगीला  ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में अपनी हालिया जंगल सफारी के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पोशाक के समान पोशाक में खुद का एक वीडियो फिल्माया था जिसमें वह नीलगाय को खाना खिलाते नजर आए थे। श्याम को यह वीडियो तो खूब वायरल हुआ लेकिन जयपुर क्षेत्रीय वन विभाग ने उन्हें नोटिस भेज दिया। नोटिस में कहा गया था कि कॉमेडियन ने जयपुर के झालाना में एक जंगल सफारी के दौरान एक नीलगाय को खिलाते समय कथित तौर पर वन अधिनियम 1953 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन किया था।

गौरतलब है कि वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने को लेकर झालाना जंगल में चेतावनी सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इसके बावजूद भी श्याम रंगीला ने नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाया, जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया। सोमवार को रंगीला जयपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के सामने पेश हुए और अपनी भूल के लिए माफी मांगते हुए जुर्मान की राशि चुकता की। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में कभी वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने की चेतावनी भी दी गई।

Web Title: Shyam Rangeela who copied PM Modi got notice for feeding Nilgai fined Rs 11,000 by forest department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे