'शुजात बुखारी ने हत्या से पहले की थी CM महबूबा से मुलाकात, सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाई थी मांग'

By भाषा | Published: June 18, 2018 10:15 PM2018-06-18T22:15:56+5:302018-06-18T22:15:56+5:30

दैनिक अखबर ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक बुखारी की 14 जून को श्रीनगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर उन्हें उपलब्ध कराये गये दो पुलिस अधिकारी भी इस हमले में मारे गये थे।

Shujaat Bukhari Asked Government For More Security Says Ex Spy Chief | 'शुजात बुखारी ने हत्या से पहले की थी CM महबूबा से मुलाकात, सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाई थी मांग'

'शुजात बुखारी ने हत्या से पहले की थी CM महबूबा से मुलाकात, सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाई थी मांग'

लंदन, 18 जूनः खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व विशेष निदेशक ए एस दुलत ने सोमवार को कहा कि वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी ने कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से संपर्क किया था। बुखारी की पिछले हफ्ते श्रीनगर में हत्या कर दी गयी। 

दैनिक अखबर ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक बुखारी की 14 जून को श्रीनगर में उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर उन्हें उपलब्ध कराये गये दो पुलिस अधिकारी भी इस हमले में मारे गये थे। सरकार ने इन हत्याओं के लिए कश्मीर में आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया था।

पिछले हफ्ते यहां पहुंचे दुलत ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने (बुखारी ने) बार-बार अलगाववाद , आतंकवाद में वृद्धि और व्यापक डर की बार बार चेतावनी दी थी और कहा था कि ऐसे माहौल में कोई भी सुरक्षित नहीं है।' 

दुलत ने सवाल किया कि बुखारी ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग के साथ कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से संपर्क किया था। किसने सोचा था कि यह भद्र व्यक्ति निशाना बन सकता है।

पूर्व खुफिया प्रमुख ने कहा, 'छह हफ्ते पहले इस्तांबुल में हमारी भेंट हुई थी जहां से उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा की थी। एक पखवाड़े से अधिक समय तक यात्रा करने के बावजूद वह 23 मई को मेरी पुस्तक 'द स्पाई क्रोनिकल्स' के लोकार्पण के मौके पर श्रीनगर से दिल्ली आए।'उन्होंने कहा कि बुखारी इस बात के प्रबल पक्षधर थे कि वार्ता ही इस स्थिति से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है।

Web Title: Shujaat Bukhari Asked Government For More Security Says Ex Spy Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे