शुभेंदु ने ‘प्रतिशोध’ की आशंका के चलते राज्यपाल से दखल देने का किया अनुरोध

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:41 IST2020-12-16T22:41:23+5:302020-12-16T22:41:23+5:30

Shubhendu requested the Governor to intervene due to the fear of 'vengeance' | शुभेंदु ने ‘प्रतिशोध’ की आशंका के चलते राज्यपाल से दखल देने का किया अनुरोध

शुभेंदु ने ‘प्रतिशोध’ की आशंका के चलते राज्यपाल से दखल देने का किया अनुरोध

कोलकाता, 16 दिसंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है ताकि राज्य की पुलिस ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तहत उन्हें आपराधिक मामले में ना फंसाए।

अधिकारी द्वारा राज्यपाल को लिखे गए एक पत्र की एक प्रति साझा करते हुए धनखड़ ने कहा कि वह ‘‘अपेक्षित कदम’’ उठा रहे हैं ।

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच शुभेंदु के विधायक पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद यह पत्र सामने आया।

अधिकारी ने इस पत्र में कहा है, ‘‘संवैधानिक प्रमुख होने के नाते मैं आपसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध करने के लिए विवश हूं ताकि राज्य में पुलिस और प्रशासन राजनीति से प्रेरित होकर और प्रतिशोध के तहत मुझे और मेरे सहयोगियों को आपराधिक मामले में ना उलझाए।’’ इस पत्र को राज्यपाल ने अपने ट्विटर पर साझा किया है।

कर्तव्य और जनकल्याण की भावना से मंत्री पद छोड़ने का दावा करते हुए अधिकारी ने लिखा है कि राजनीतिक रूख में बदलाव के कारण प्राधिकार उनके खिलाफ प्रतिशोध के लिए उकसा सकता है। शुभेंदु ने 27 नवंबर राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने राज्यपाल से उपयुक्त कदम उठाने के लिए आग्रह किया है ताकि पुलिस और प्रशासन के लोग उन्हें राजनीति से प्रेरित झूठे मामले में ना फंसाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhendu requested the Governor to intervene due to the fear of 'vengeance'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे