देवी काली पर विवादित टिप्पणी को लेकर महुआ मोइत्रा के निर्वाचन क्षेत्र में शुभेंदु अधिकारी ने निकाली रैली, गिरफ्तारी की मांग की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2022 08:00 AM2022-07-12T08:00:20+5:302022-07-12T08:34:04+5:30

भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘टीएमसी सरकार और राज्य पुलिस नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग में बहुत सक्रिय रही है। लेकिन उन्होंने मोइत्रा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।’’

Shubhendu Adhikari rally in Mahua Moitra constituency over controversial remarks on Goddess Kali | देवी काली पर विवादित टिप्पणी को लेकर महुआ मोइत्रा के निर्वाचन क्षेत्र में शुभेंदु अधिकारी ने निकाली रैली, गिरफ्तारी की मांग की

देवी काली पर विवादित टिप्पणी को लेकर महुआ मोइत्रा के निर्वाचन क्षेत्र में शुभेंदु अधिकारी ने निकाली रैली, गिरफ्तारी की मांग की

Highlightsशुभेंदु अधिकारी ने कहा, कई शिकायतों के बावजूद, पुलिस और राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ हैइस देश के लोग और हिंदू भक्त देवी काली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगेः भाजपा नेता शुभेंदु

कृष्णानगरः पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में देवी काली पर उनकी हालिया टिप्पणी के विरोध में एक रैली निकाली। अधिकारी और कई भाजपा नेताओं ने रैली के दौरान मोइत्रा के खिलाफ नारे लगाए और हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

रैली को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘कई शिकायतों के बावजूद, पुलिस और राज्य प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस देश के लोग और हिंदू भक्त देवी काली का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘टीएमसी सरकार और राज्य पुलिस नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग में बहुत सक्रिय रही है। लेकिन उन्होंने मोइत्रा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।’’ शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि भाजपा और टीएमसी नेताओं के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं और वे लोग कुछ दिन और इंतजार करने के बाद अदालत का रुख करेंगे। 

उधर, मोइत्रा को लेफ्ट का साथ मिला है।माकपा के राज्यसभा सदस्य बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने मोइत्रा का समर्थन करते हुए कहा, “उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने केवल कुछ अनुष्ठानों का उल्लेख किया है, जो देवी काली की पूजा करते समय किए जाते हैं।” बिकास रंजन भट्टाचार्य कलकत्ता हाईकोर्ट के प्रतिष्ठित वकील भी हैं। उन्होंने महुआ मोइत्रा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वो देशभर में मोइत्रा के खिलाफ दर्ज हो रहे पुलिस केस में भी कानूनी सहायता देंगे।

Web Title: Shubhendu Adhikari rally in Mahua Moitra constituency over controversial remarks on Goddess Kali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे