श्रेया घोषाल ने बचपन के दोस्त पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर बधाई दी

By भाषा | Published: November 30, 2021 02:24 PM2021-11-30T14:24:44+5:302021-11-30T14:24:44+5:30

Shreya Ghoshal congratulates childhood friend Parag Agarwal on becoming CEO of Twitter | श्रेया घोषाल ने बचपन के दोस्त पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर बधाई दी

श्रेया घोषाल ने बचपन के दोस्त पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनने पर बधाई दी

नयी दिल्ली, 30 नवंबर गायिका श्रेया घोषाल ने अपने मित्र भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें अग्रवाल पर ‘‘गर्व’’ है।

कुछ पुराने ट्वीट के अनुसार, पराग और श्रेया बचपन के दोस्त हैं।

श्रेया ने पराग के कार्यभार संभालने पर ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो पराग, तुम पर गर्व है। हमारे लिए यह एक बड़ा दिन है...इस खबर से काफी खुश हूं।’’

मई 2010 में घोषाल ने अग्रवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें ‘‘बचपन का दोस्त’’ बताया था और अपने प्रशंसकों से उन्हें ‘फॉलो’ करने की अपील की थी। इस ट्वीट के जवाब में पराग ने गायिका को धन्यवाद भी कहा था।

ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ने की घोषणा की थी और कहा था कि अब अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ होंगे।

आईआईटी-बंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कम्पनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shreya Ghoshal congratulates childhood friend Parag Agarwal on becoming CEO of Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे