लाइव न्यूज़ :

"क्या पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए?", दिल्ली में 'आप' ने शुरू किया पोस्टर वार

By अंजली चौहान | Updated: March 30, 2023 12:39 IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अखिल भारतीय पोस्टर वार 30 मार्च से शुरू किया, जिसके तहत आप ने पीएम की शैक्षणिक योग्यता को लेकर तीखा हमला बोला है।

Open in App
ठळक मुद्देआम आदमी पार्टी ने शुरू किया पोस्टर वार दिल्ली की दीवारों पर लगे पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर पोस्टरों में लिखा, "क्या देश के पीएम पढ़े लिखे नहीं होने चाहिए"

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दीवारों पर प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर तंज कसते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। दरअसल, दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी द्वारा 30 मार्च से अखिल भारतीय पोस्टर अभियान की शुरुआत की गई है।

पोस्टर वार शुरू करते ही 'आप' ने प्रधानमंत्री पर करारा हमला बोला है और पोस्टर में लिखा, "क्या भारत के पीएम को पढ़े-लिखे होना चाहिए?" 

इंडिया टुडे के मुताबिक, 'आप' ने देशभर में इन पोस्टरों को चिपकाने के लिए राज्य में पार्टी की सभी ईकाइयों को निर्देश दिया है, जो कि कुल 11 भाषाओं में लिखा गया है। भारत की 11 भाषाओं में लिखे इन पोस्टरों के जरिए 'आप' केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी हुई है। 

 

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले हफ्ते भी 'आप' ने पीएम मोदी पर पोस्टर वार किया था। इस दौरान "मोदी हटाओ, देश बचाओ", के नारे वाले पोस्टर दिल्ली की दीवारों पर देखे गए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब छह लोगों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली में पीएम मोदी को हटाने की मांग करने वाले हजारों पोस्टर मिलने के बाद से दिल्ली पुलिस ने 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की थी। 

इंडिया टुडे के हवाले से बताया गया है कि प्रिंटिंग प्रेसों को ऐसे एक लाख पोस्टरों को छापने का ऑर्डर दिया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिक थे और पीएम मोदी को निशाना बनाने वाले आप के पोस्टरों के बाद कई मामले दर्ज किए गए थे। 

इस कार्रवाई पर 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने भी उनके खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार नहीं किया था। आप ने केंद्र सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाया और पूछा कि पोस्टरों में क्या आपत्तिजनक है। 

बीजेपी ने पोस्टरों पर दिया जवाब 

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर पोस्टरों के जरिए किए गए इस हमले को लेकर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। बीजेपी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ का नारा दिया और इसके पोस्टर राजधानी की दीवारों पर चिपकाए थे। 

पोस्टरों में सीएम केजरीवाल को "बेईमान, भ्रष्ट तानाशाह" बताया गया था और "अरविंद केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ" का नारा दिया गया था।

इन पोस्टरों के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया भी दी थी और कहा था कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है। कोई भी पोस्टर लगा सकता है। अगर लोग खुश हैं, तो वे मेरी सराहना करेंगे, अगर नहीं, तो वे मेरे खिलाफ पोस्टर लगा सकते हैं। 

टॅग्स :आम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyअरविंद केजरीवालनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें