गोलीकांड : जम्मू-कश्मीर का निलंबित पुलिस कर्मी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:38 IST2021-11-10T16:38:25+5:302021-11-10T16:38:25+5:30

Shooting: Suspended police personnel of Jammu and Kashmir and his associate arrested | गोलीकांड : जम्मू-कश्मीर का निलंबित पुलिस कर्मी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

गोलीकांड : जम्मू-कश्मीर का निलंबित पुलिस कर्मी और उसका सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू, 10 नवंबर जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर के बाहरी इलाके में पिछले हफ्ते हुई गोलीबारी के मामले में वांछित केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल और उसके पूर्व सहयोगी को बुधवार को कठुआ जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गत शुक्रवार को आरएसपुरा सेक्टर के अरनिया इलाके के सेलहार गांव में विवाद के बाद हुई झड़प के दौरान की गई गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर और उसका भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने मामले की जांच करने और आरोपियों को कानून के कठघरे में लाने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई थी। शुरुआती जांच में कांस्टेबल भूपिंदर सिंह का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया जिसने अपनी राइफल से चार लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस घटना के दौरान उसका पूर्व सहकर्मी सादिक भी साथ था।

विस्तृत जानकारी दिए बिना अधिकारी ने बताया ‘‘दोनों आरोपियों को एसआईटी ने कठुआ जिले से गिरफ्तार किया है।’’

गौरतलब है कि आठ नवंबर को घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार थे। पुलिस ने सादिक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और निलंबित पुलिस कर्मी की सरकारी राइफल खेत से बरामद की थी।

उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर बाबर चौधरी, उसके भाई साबर चौधरी और आरिफ चौधरी की मौत हो गई थी जबकि उनका सहयोगी प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल है। साबर और अरिफ की मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन बाबर को इलाज के लिए पंजाब भेजा गया था जहां पर रविवार को उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shooting: Suspended police personnel of Jammu and Kashmir and his associate arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे