आंध्र प्रदेश सरकार को झटका, उच्च न्यायालय ने ग्राम पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दी

By भाषा | Published: January 21, 2021 03:13 PM2021-01-21T15:13:44+5:302021-01-21T15:13:44+5:30

Shock to Andhra Pradesh government, high court allows gram panchayat elections | आंध्र प्रदेश सरकार को झटका, उच्च न्यायालय ने ग्राम पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दी

आंध्र प्रदेश सरकार को झटका, उच्च न्यायालय ने ग्राम पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दी

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 21 जनवरी आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने सरकार को झटका देते हुए राज्य में पांच फरवरी से चार चरणों में ग्राम पंचायत चुनाव कराने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी ।

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुप कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) एन रमेश कुमार द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रमों पर रोक लगाने संबंधी एकल न्यायाधीश के 11 जनवरी के आदेश को रद्द कर दिया।

खंडपीठ ने एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ एसईसी की अपील को मंजूर कर लिया और आयोग से निर्बाध तरीके से ग्राम पंचायत चुनाव कराने को कहा।

एसईसी ने ग्राम पंचायत चुनाव पांच फरवरी से चार चरणों में कराने की घोषणा आठ जनवरी को की थी। वहीं राज्य सरकार ने दलील दी थी कि कोरोना वायरस के टीकाकरण के चलते चुनाव कराना संभव नहीं होगा।

पहले चरण के लिए अधिसूचना 23 जनवरी को जारी होगी।

राज्य सरकार ने एसईसी की घोषणा को चुनौती दी थी और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम गंगा राव ने 11 जनवरी को चुनाव कार्यक्रमों पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

इसके बाद एसईसी ने खंडपीठ के समक्ष अपील दायर की थी।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद खंडपीठ ने मंगलवार को आदेश सुरक्षित रखा था और बृहस्पतिवार को इस पर अपना फैसला सुनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shock to Andhra Pradesh government, high court allows gram panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे