लाइव न्यूज़ :

अटका मंत्रिमंडल का विस्तार, शिवराज सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और संगठन मंत्री के साथ दिल्ली से लौटे भोपाल

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 30, 2020 19:58 IST

शिवराज सिंह चौहान अपने पिछले तीन मंत्रिमंंडलों  में रहे काफी लोगों को मंत्री बनाना चाह रहे थे, वहीं भाजपा भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्टÑीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का मत है कि पुरानों के स्थान पर ज्यादा नए लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए ताकि प्रदेश में पार्टी का नया नेतृत्व विकसित हो सके.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार अटक गया हैशिवराज सिंह चौहान ने बीते 23 मार्च को कमलनाथ सरकार के पतन के बाद मुख्यमंत्री की शपथ ली थी

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार अटक गया है. पहले माना जा रहा था कि 30 जून को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब कब विस्तार होगा यह तय नहीं है. इसी के चलते राजधानी पहुंचे सिंधिया समर्थक भी वापस अपने घरों को लौट गए हैं.जानकार सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल किए जाने वाले  नामों पर सहमति न बन पाने के कारण विस्तार अटक गया है. बताया जा रहा है कि भाजपा का राष्टÑीय नेतृत्व, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा सुझाये गए पुराने लोगों के नामों पर सहमत नहीं है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेतृत्व के द्वारा पुरानों के स्थान पर नए चेहरों को मंत्री बनाने पर सहमत नहीं हैं.

 नेतृत्व की तरफ से कहा गया कि राज्य मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों यानि पूर्व मंत्रियों के स्थान पर नए चेहरों को ज्यादा स्थान दिया जाए. शिवराज सिंह चौहान अपने पिछले तीन मंत्रिमंंडलों  में रहे काफी लोगों को मंत्री बनाना चाह रहे थे, वहीं भाजपा भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्टÑीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का मत है कि पुरानों के स्थान पर ज्यादा नए लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए ताकि प्रदेश में पार्टी का नया नेतृत्व विकसित हो सके. पार्टी नेतृत्व की इस राय के बाद भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा  व विष्णु खत्री में से किसी एक का और इंदौर के रमेश मेंदोला, मालिनी गौड और उषा ठाकुर में से किन्हीं एक दो का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इसके साथ ही उज्जैन के विधायक डा. मोहन यादव का नाम भी संभावित सूची में बताया जा रहा है.  वहीं पार्टी नेतृत्व को हरी झंडी न मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठनमंत्री सुहास भगत सुबह दिल्ली से भोपाल लौट आए.

जिन नामों पर नेतृत्व को आपत्ति :  

भाजपा नेतृत्व को पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव , पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह  पूर्व मंत्री विजय शाह, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला,  पूर्व मंत्री  अजय विश्नोई, और पूर्व मंत्री पारस जैन  के नामों को लेकर आपत्ति बताई जा रही है. पूर्व मंत्री इमरती देवी,  पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया,   पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं  पूर्व मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के नाम संभावित मंत्रियां की सूची में तय माने जा रहे हैं. वहीं सिंधिया के साथ ही कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में आए पूर्व विधायक एंदल सिंह कंसाना, पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग, और पूर्व विधायक  बिसाहूलाल सिंह  के नाम भी तय है. वैसे यह तीनों लोग सिंधिया समर्थक नहीं हैं.

कुछ सिंधिया समर्थकों के नाम भी अटके :

बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए, ओ.पी.एस. भदौरिया, रणबीर जाटव  और राज्यवर्धन सिंह को लेकर भी भाजपा नेतृत्व ने कुछ आपत्ति जताई है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया इन नामों पर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. गोपाल ने जताई चिंता : पूर्व नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने वरिष्ठों के स्थान पर नये चेहरों को मंत्री बनाये जाने की खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि  कांग्रेस ने जो गलती की थी, वही गलती भाजपा कर रही है. वरिष्ठों का सहयोग लिया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने बीते 23 मार्च को कमलनाथ सरकार के पतन के बाद मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. इसके लगभग एक माह बाद 21 अप्रैल को उन्होंने 5 मंत्रियों को शपथ दिलाकर कैबिनेट का विस्तार किया था. इसके बाद से लगातार मंत्रिमंडल का विस्तार करने के कयास लगाए जाते रहे हैं. लेकिन हर बाद मामला आगे खिसक जाता है. प्रदेश के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 सदस्य हो सकते हैं. इस तरह कैबिनेट में 29 और लोगों को लिया जा सकता है. लेकिन लगता नहीं है कि सभी पद भरे जाएंगे. 

टॅग्स :मध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत