मध्‍य प्रदेश: शिवराज सरकार का अनोखा फरमान- ‘जय हिंद’ बोलकर हाजिरी लगवाएं स्‍कूली बच्‍चे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 16, 2018 12:08 PM2018-05-16T12:08:22+5:302018-05-16T12:08:22+5:30

मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए एक अनोखा फरमान जारी किया है। खबर के मुताबिक यहां आदेश जारी किया गया है कि राज्य में सभी स्कूली बच्चे हाजिरी के वक्त ‘जय हिंद’ बोलकर अपनी हाजिरी लगवाएंगे।

shivraj government will forced an order on school for hailing jai hind during attendance | मध्‍य प्रदेश: शिवराज सरकार का अनोखा फरमान- ‘जय हिंद’ बोलकर हाजिरी लगवाएं स्‍कूली बच्‍चे

मध्‍य प्रदेश: शिवराज सरकार का अनोखा फरमान- ‘जय हिंद’ बोलकर हाजिरी लगवाएं स्‍कूली बच्‍चे

भोपाल, 16 मई: मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए एक अनोखा फरमान जारी किया है। खबर के मुताबिक यहां आदेश जारी किया गया है कि राज्य में सभी स्कूली बच्चे हाजिरी के वक्त ‘जय हिंद’ बोलकर अपनी हाजिरी लगवाएंगे। 

'सूर्य उवाच' जैसी कविता लिखने वाले मशहूर बालकवि बैरागी का 87 साल की उम्र में निधन

खबर  के अनुसार अपने आधिकारिक बयान में शिक्षा विभाग की ओर से लिखा  गया है कि इस फैसले से विद्यार्थियों के मन में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी। इस तरह के बयान इससे पहले  नवंबर 2017 में मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने पेश किया था। 

उन्होंने कहा था कि अब विद्यार्थियों को स्कूल में हाजिरी के वक्त ‘यस सर’ या ‘यस मैम’ नहीं कहना होगा। उन्हें सिर्फ ‘जय हिन्द’ ही कहना होगा। ये विद्यार्थियों में, नवयुवकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने में मददगार साबित होगा। मुझे नहीं लगता कि इस फैसले से किसी को आपत्ति हो सकती है। 

खाली कुर्सी को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मजाक पर कांग्रेस की चुटकी,कहा- जल्दी हार मान गए

इस बयान के बाद विपक्ष की ओर से उनकी जमकर आलोचना की गई थी। शिक्षा मंत्री विजय शाह मध्य प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्रियों में शामिल हैं। ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से  ये बयान जारी कर दिया गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि विपक्ष क्या प्रतिक्रिया देता है।

Web Title: shivraj government will forced an order on school for hailing jai hind during attendance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे