MP Vidhansabha: शिवराज ने CM मोहन के सामने नरेंद्र सिंह तोमर को कहा अजातशत्रु

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 20, 2023 01:19 PM2023-12-20T13:19:26+5:302023-12-20T16:14:56+5:30

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पदभार संभाल लिया । नरेंद्र सिंह तोमर के अध्यक्ष बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के भाषण पर सब की नज़रें रही। पूर्व सीएम शिवराज ने नरेंद्र सिंह तोमर को अटल के समान मध्य प्रदेश के संदर्भ में आजाद शत्रु बताया।

Shivraj called Narendra Singh Tomar an enemy in front of CM Mohan | MP Vidhansabha: शिवराज ने CM मोहन के सामने नरेंद्र सिंह तोमर को कहा अजातशत्रु

MP Vidhansabha: शिवराज ने CM मोहन के सामने नरेंद्र सिंह तोमर को कहा अजातशत्रु

Highlightsनरेंद्र सिंह तोमर बने एमपी विधानसभा के स्पीकततोमर 16वीं विधानसभा के विधानसभा के अध्यक्षलंबे राजनैतिक अनुभव से तोमर करेंगे विधानसभा का संचालन

नरेंद्र सिंह तोमर के अध्यक्ष बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के भाषण पर सब की नज़रें रही। पूर्व सीएम शिवराज ने नरेंद्र सिंह तोमर को अटल के समान मध्य प्रदेश के संदर्भ में  अजात शत्रु बताया। शिवराज ने कहा नरेंद्र सिंह तोमर व्यक्ति नहीं संस्था है। यही वजह रही की 2008, 2013, 2018 से लेकर 2023 के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभालते रहे। शिवराज ने नरेंद्र सिंह तोमर के पार्षद से केंद्रीय मंत्री तक के सफर और किसान आंदोलन तक को मैनेज करने पर उनके कार्य कुशलता का बखान किया। शिवराज ने तोमर के विधानसभा अध्यक्ष का पदभार लेने पर सबको साथ चलने और अध्यक्ष पद की गरिमा बढ़ाने का भरोसा जताया। सीएम मोहन यादव और सदन के सदस्यों के बीच शिवराज के भाषण पर सब की नज़रें रही। सीएम की कुर्सी जाने के बाद भी शिवराज विधानसभा में सदस्यों के केंद्र बिंदु में नजर आए।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी नरेंद्र सिंह तोमर के 16वी विधानसभा में 19 में अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने पर बधाई दी। मोहन यादव ने सर्व सम्मति से नरेंद्र सिंह तोमर को चुने जाने पर विपक्ष को भी धन्यवाद दिया। मोहन यादव ने नरेंद्र सिंह तोमर को सर्वमान्य नेता बताया।

दिमनी से विधायक बने नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विधानसभा स्पीकर का पदभार संभाल लिया। नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को नामांकन भरा था। प्रस्तावक सीएम  मोहन यादव और प्रस्ताव के समर्थक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार बने थे। केंद्र में लंबी पारी खेलने वाले नरेंद्र सिंह तोमर अब विधानसभा में अपने राजनीतिक अनुभव से विधानसभा का संचालन करेंगे जो बेहद दिलचस्प होगा।
 

Web Title: Shivraj called Narendra Singh Tomar an enemy in front of CM Mohan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे