Madhya Pradesh :30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की बैठक, वर्तमान कार्यकाल की होगी अंतिम मीटिंग

By आकाश सेन | Published: November 29, 2023 02:27 PM2023-11-29T14:27:00+5:302023-11-29T14:30:41+5:30

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद और मतगणना के पहले 30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी । गुरुवार सुबह 11:15 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। सरकार के वर्तमान कार्यकाल की ये अंतिम बैठक होगी।

Shivraj cabinet meeting on 30th November, will be the last meeting of the current tenure | Madhya Pradesh :30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की बैठक, वर्तमान कार्यकाल की होगी अंतिम मीटिंग

Madhya Pradesh :30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की बैठक, वर्तमान कार्यकाल की होगी अंतिम मीटिंग

Highlights30 नवंबर को शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक। सरकार के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम बैठक ।हाल ही में लिए गए 2 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के प्रस्ताव का होगा अनुमोदन।मतदान के बाद पहली बार टीम शिवराज के सभी सदस्य बैठक में होंगे शामिल।मतगणना के पहले विधानसभा सीटों का फीड बैक भी लेंगे सीएम शिवराज।

गौरतलब है कि इससे पहले 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें राजधानी भोपाल के कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक आठ लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, 5 नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को  हरीझंडी दी गई थी।

इसी के साथ बैठक में उज्जैन जिले में उन्हेल, बालाघाट जिले में लामता, रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज और मंदसौर जिले में कयामपुर को नई तहसील की स्वीकृति दी गई थी। नया पांढुर्ना जिला बनाने का प्रस्ताव भी इसी बैठक में पास किया गया था। प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ था। जिसके बाद 3 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। 

माना जा रहा है कि सरकार ने हाल ही में दो हजार करोड़ रुपये का कर्जा लिया है । जिसके प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलेगी । इसके अलावा मतगणना के पहले ये पहला मौका होगा जब टीम शिवराज यानी शिवराज कैबिनेट मंत्रिमंडल के सभी सदस्य एक साथ बैठेंगे । माना जा रहा है कि बैठक के बाद सीएम शिवराज अपने टीम के साथ सीटों का फीड बैक भी मंत्रियों से लेंगे। 

Web Title: Shivraj cabinet meeting on 30th November, will be the last meeting of the current tenure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे