अदालत ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, भाजपा नेता की पत्नी से जुड़ा है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2023 02:41 PM2023-01-06T14:41:27+5:302023-01-06T14:44:33+5:30

भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की मानहानि की एक शिकायत की सुनवाई में भाग न लेने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।

Shivadi Metropolitan Magistrate Court issues non-bailable warrant against Sanjay Raut | अदालत ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, भाजपा नेता की पत्नी से जुड़ा है मामला

अदालत ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया, भाजपा नेता की पत्नी से जुड़ा है मामला

Highlightsसंजय राउत के खिलाफ शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया। मेधा सोमैया ने राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी।

मुंबईः  मुंबई की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की मानहानि की एक शिकायत की सुनवाई में भाग न लेने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ शुक्रवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया। मेधा सोमैया ने राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी।

शिवड़ी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के बाद वारंट जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की। मेधा सोमैया के वकील ने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद राउत पेश नहीं हुए।

सोमैया ने यह दावा करते हुए अदालत का रुख किया था कि राउत ने निराधार और अपमानजनक आरोप लगाए कि उन्होंने और उनके पति ने मुंबई के समीप मीरा भायंदर इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण और देखरेख में 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया। 

Web Title: Shivadi Metropolitan Magistrate Court issues non-bailable warrant against Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे