अयोध्या फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- 'पहले मंदिर फिर सरकार'

By पल्लवी कुमारी | Published: November 9, 2019 12:35 PM2019-11-09T12:35:32+5:302019-11-09T12:35:32+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम लला को दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Shiv Sena Sanjay Raut says first build ram mandir than make govt after AYODHYA VERDICT | अयोध्या फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- 'पहले मंदिर फिर सरकार'

अयोध्या फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- 'पहले मंदिर फिर सरकार'

Highlightsबीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर रस्साकशी के कारण महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन पाई है। देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद जय श्रीराम के नारा लगाते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''पहले मंदिर फिर सरकार, अयोध्या में मंदिर महाराष्ट्र मे सरकार, जय श्रीराम।'' अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वसम्मति यानी 5-0 से आया है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम लला को दी है। 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार एक ट्रस्ट बनाएगी जो मंदिर का निर्माण कराएगी। यह जमीन अभी केंद्र सरकार के पास रहेगी और बाद में ट्रस्ट को दी जाएगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

बता दें कि देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक पखवाड़े बाद भी सरकार गठन पर कोई सहमति नहीं बनी है।

बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर रस्साकशी के कारण उनके पास संयुक्त रूप से 161 विधायकों के साथ बहुमत से अधिक का आंकड़ा होने के बावजूद सरकार गठन पर गतिरोध बना हुआ है। शिवसेना बीजेपी से सरकार में बराबरी की मांग कर रही है। जिसको लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कई विवादित बयान दिए थे। 

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में बहुमत का आंकड़ा 145 है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीट, शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीट जीती है।     

Web Title: Shiv Sena Sanjay Raut says first build ram mandir than make govt after AYODHYA VERDICT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे