शिवसेना ने बढ़ाया सांसद संजय राउत का कद, दी गई ये जिम्मेदार

By रामदीप मिश्रा | Published: September 18, 2018 12:04 PM2018-09-18T12:04:22+5:302018-09-18T12:07:48+5:30

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को संसदीय दल का नेता नियुक्त करने की जानकारी लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा को पत्र के जरिए दी।

shiv sena leader sanjay raut lok sabha rajya sabha uddhav thackeray | शिवसेना ने बढ़ाया सांसद संजय राउत का कद, दी गई ये जिम्मेदार

शिवसेना ने बढ़ाया सांसद संजय राउत का कद, दी गई ये जिम्मेदार

मुंबई, 18 सितंबरः शिवसेना से सांसद संजय राउत का पार्टी में कद और बढ़ गया है। अब उन्हें शिवसेना ने संसदीय दल का प्रमुख नियुक्‍त किया है। उन्हें चंद्रकांत खेरे की जगह पर संसदीय दल का नेता बनाया गया है, जिसके बाद राउत राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों संसदीय दलों के नेता बने हैं।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को संसदीय दल का नेता नियुक्त करने की जानकारी लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा को पत्र के जरिए दी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्‍त किया गया है। ऐसे में लोकसभा सचिवालय से आग्रह है कि भविष्य में इस निर्णय के अनुरूप पत्र व्यवहार किया जाए।



बता दें, अभी तक शिवसेना के लोकसभा और राज्‍यसभा में अलग-अलग संसदीय दल के नेता थे, लेकिन अब दोनों ही सदनों के लिए एक ही नेता को नियुक्‍त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना चुनावी मोड में दिखाई देने लगी है और उसने संजय राउत का कद बढ़ाकर जनता को नया संदेश दिया है। दरअसल, शिवसेना अकेले लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर चुकी है। 

शिवसेना सांसद संजय राउत कह चुके हैं कि पार्टी प्रमुख (शिवसेना) ने जो अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है वह नहीं बदला जा सकता है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की जनवरी में हुई बैठक में उद्धव ने घोषणा की थी कि पार्टी आगामी सभी चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन के बिना लड़ेगी। 

Web Title: shiv sena leader sanjay raut lok sabha rajya sabha uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे