शिवसेना ने शिवाजी की प्रतिमा को विरूपित करने के मामले में राजद्रोह लगाने की मांग की
By भाषा | Updated: December 19, 2021 23:49 IST2021-12-19T23:49:14+5:302021-12-19T23:49:14+5:30

शिवसेना ने शिवाजी की प्रतिमा को विरूपित करने के मामले में राजद्रोह लगाने की मांग की
पुणे (महाराष्ट्र), 19 दिसंबर पुणे में शिवसेना नेताओं के एक समूह ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बेंगलुरु में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को विरूपित करने के दोषियों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठायी।
शिवसेना की शहर इकाई के अध्यक्ष संजय मोरे ने पुणे के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री शाह से रविवार शाम को मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
मोरे ने कहा, ‘‘आज हमने अमित जी से मुलाकत की और बेंगलुरु में हुई घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ राजद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।