Shiv Sena Crisis: चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे

By रुस्तम राणा | Published: February 17, 2023 09:34 PM2023-02-17T21:34:28+5:302023-02-17T21:34:28+5:30

उद्धव ठाकरे ने कहा हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हमें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस आदेश को अलग कर देगा और 16 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 

Shiv Sena Crisis: Uddhav Thackeray will go to the Supreme Court against the order of the Election Commission | Shiv Sena Crisis: चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे

Shiv Sena Crisis: चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव ठाकरे

Highlightsठाकरे ने कहा कि मैंने कहा था कि चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले फैसला नहीं देना चाहिएउन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस आदेश को अलग कर देगावहीं राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग के आदेश को लोकतंत्र की जीत बताया

मुंबई: एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने आयोग के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। 

ठाकरे ने कहा कि मैंने कहा था कि चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले फैसला नहीं देना चाहिए। यदि विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर पार्टी का अस्तित्व तय किया जाता है, तो कोई भी पूंजीपति विधायक, सांसद खरीद सकता है और मुख्यमंत्री बन सकता है।

उन्होंने कहा हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हमें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस आदेश को अलग कर देगा और 16 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, उन्हें पहले बालासाहेब को समझना चाहिए। उन्हें पता चला है कि 'मोदी' नाम महाराष्ट्र में काम नहीं करता है इसलिए उन्हें अपने फायदे के लिए बालासाहेब का मुखौटा अपने चेहरे पर लगाना होगा।

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग का जो आदेश आया है वह मेरिट के आधार पर है। मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों सहित बालासाहेब और आनंद दीघे की विचारधाराओं की जीत है। उन्होंने चुनाव आयोग के आदेश को लोकतंत्र की जीत बताया। 

बता दे कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आदेश दिया कि पार्टी का नाम "शिवसेना" और पार्टी का प्रतीक "धनुष और बाण" एकनाथ शिंदे गुट द्वारा बनाए रखा जाएगा।

Web Title: Shiv Sena Crisis: Uddhav Thackeray will go to the Supreme Court against the order of the Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे