रामलला के दर्शन के बाद बोले उद्धव ठाकरे, जल्द होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

By भाषा | Published: June 16, 2019 12:11 PM2019-06-16T12:11:11+5:302019-06-16T12:11:11+5:30

Shiv Sena chief Uddhav Thackeray in Ayodhya We strongly believe that temple will be constructed at the earliest | रामलला के दर्शन के बाद बोले उद्धव ठाकरे, जल्द होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

रामलला के दर्शन के बाद बोले उद्धव ठाकरे, जल्द होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

Highlightsउद्धव ठाकरे ने 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अस्थायी रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना की।शिवसेना के सांसद रामलला का आर्शीर्वाद लेने आए हुए हैं-उद्धव

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को अयोध्या पहुंचे जहां वह अपनी पार्टी के 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अस्थायी रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना की। शिवसेना चीफ ने दर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कल संसद सत्र शुरू हो रहा है। शिवसेना के सांसद रामलला का आर्शीर्वाद लेने आए हुए हैं। हमारा विश्वास है कि जल्द ही यहां राम मंदिर का निर्माण होगा। उनके साथ पुत्र आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद थे।



 

पार्टी के नेता संजय राउत ने शनिवार को बताया कि ठाकरे ने नवंबर में कहा था कि वह चुनाव के बाद पुन: अयोध्या आयेंगे। इसी वजह से वह यहां आए हैं। महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। ठाकरे की अयोध्या यात्रा को राम मंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर दबाव बनाने की शिवसेना की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि शिवसेना ने कहा है कि ठाकरे के दौरे को चुनावी नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गत शुक्रवार को पूजा करने के लिए अस्थायी रामलाला मंदिर पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उनकी यह यात्रा विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्थन दोहराने पर केंद्रित थी। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल को लेकर उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है। 

Web Title: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray in Ayodhya We strongly believe that temple will be constructed at the earliest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे