Shigella Bacteria: केरल में ‘शिगेला’ बैक्टीरिया का कहर, 58 लोग बीमार, एक लड़की की मौत; जाने पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2022 06:15 PM2022-05-04T18:15:35+5:302022-05-04T18:26:47+5:30

केरल में हाल में एक ढाबे पर खाना खाने के बाद कई लोगों के बीमार पड़ने और एक लड़की की मौत के मामले में अधिकारियों का कहना है कि ऐसा 'शिगेला बैक्टीरिया' ( (Shigella Bacteria) की वजह से हो सकता है।

Shigella Bacteria Outbreak in Kerala, atleast 58 People ill and one girl dies on eating shawarma | Shigella Bacteria: केरल में ‘शिगेला’ बैक्टीरिया का कहर, 58 लोग बीमार, एक लड़की की मौत; जाने पूरा मामला

केरल में ‘शिगेला’ बैक्टीरिया का कहर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकेरल के कासरगोड़ जिले में फूड प्वायजनिंग की घटना के बाद हुई थी लड़की की मौत, 58 बीमार।बाद में पांच रोगियों के नमूने जांच के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, इसमें तीन की रिपोर्ट में शिगेला बैक्टीरिया की पुष्टि।‘शिगेला’ बैक्टीरिया मुख्य रूप से दूषित भोजन और पानी से फैलता है।

कासरगोड़ (केरल): केरल के कासरगोड़ जिले में संदिग्ध भोजन विषाक्तता की हालिया घटना के पीछे 'शिगेला बैक्टीरिया' (Shigella Bacteria) को कारण माना जा रहा है। जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिछले दिनों एक ढाबे पर शवरमा (shawarma) खाने के बाद 58 लोग बीमार हो गए थे और एक लड़की की मौत हो गई थी। 

अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों में से पांच रोगियों के नमूने जांच के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज भेजे गए और उनमें से तीन की रिपोर्ट में शिगेला बैक्टीरिया से संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि नतीजतन, इसे बैक्टीरिया का प्रकोप माना जा रहा है और इसके परिणामस्वरूप, बैक्टीरिया के प्रसार पर काबू पाने और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। 

अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी आम लोगों और ढाबों के मालिकों के बीच इस संबंध में जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं कि बैक्टीरिया कैसे फैलता है, इससे संक्रमित होने से कैसे बचा जाए और इसे नियंत्रित करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न भोजनालयों और रेस्तरांओं का निरीक्षण किया जा रहा है। 

इसके अलावा स्थानीय जलापूर्ति की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैक्टीरिया मुख्य रूप से दूषित भोजन और पानी से फैलता है और इस पर काबू पाने के लिए स्वच्छता अहम कारक है। इसके अलावा, खाना ठीक से पकाने से भी बैक्टीरिया मर जाते हैं।

वहीं, 'द हिंदू' की एक रिपोर्ट के अनुसार ए.टी. मनोज, उप जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। हालांकि 'बैक्टीरिया के प्रकोप' को देखते हुए अस्पतालों को इस संबंध में सूचित किया गया है कि वे ऐसे मामलों की बारीकी से निगरानी करें जिनमें उल्टी, बुखार और दस्त के लक्षण हों।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Shigella Bacteria Outbreak in Kerala, atleast 58 People ill and one girl dies on eating shawarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल