भेड़पालन को लाभदायक बनाना होगा: जयराम ठाकुर

By भाषा | Updated: February 6, 2021 21:44 IST2021-02-06T21:44:34+5:302021-02-06T21:44:34+5:30

Sheep farming has to be made profitable: Jairam Thakur | भेड़पालन को लाभदायक बनाना होगा: जयराम ठाकुर

भेड़पालन को लाभदायक बनाना होगा: जयराम ठाकुर

धर्मशाला, छह फरवरी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को पालमपुर के बनौरी में कहा कि प्रदेश सरकार गद्दी समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और भेड़ पालन को लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए योजनाएं शुरू करेगी।

उन्होंने यह बात एचपी वूल फेडरेशन द्वारा एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जनजातीय समुदाय और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद आयोजित भेड़ प्रजनक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में केंद्र में भाजपा के शासनकाल में ही गद्दी समुदाय को आदिवासी का दर्जा दिया गया था।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे गद्दी लोगों की भेड़-बकरियों की चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

ठाकुर ने यह भी दावा किया कि हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में लोगों ने प्रदेश सरकार को भारी जनादेश दिया था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पिछले तीन साल में हुए सभी चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित की और वह राज्य सरकार के विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों से संतुष्ट है।

ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने हर परिवार को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की। जो लोग आयुष्मान भारत में शामिल नहीं हैं, वे राज्य सरकार की हिमकेयर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sheep farming has to be made profitable: Jairam Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे