शीना बोरा हत्याकांड: अदालत में पेश जेल रिपोर्ट के अनुसार इन्द्राणी की हालत स्थिर

By भाषा | Updated: February 22, 2021 21:09 IST2021-02-22T21:09:15+5:302021-02-22T21:09:15+5:30

Sheena Bora murder case: According to jail report presented in court, Indrani's condition stable | शीना बोरा हत्याकांड: अदालत में पेश जेल रिपोर्ट के अनुसार इन्द्राणी की हालत स्थिर

शीना बोरा हत्याकांड: अदालत में पेश जेल रिपोर्ट के अनुसार इन्द्राणी की हालत स्थिर

मुंबई, 22 फरवरी भायखला महिला जेल के अधिकारियों ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि शीना बोरा हत्याकांड में दोषी इन्द्राणी मुखर्जी की चिकित्सकीय हालत स्थिर है और उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है।

अदालत के निर्देश पर इस महीने की शुरुआत में जेल अधिकारियों की ओर से एक रिपोर्ट सौंपी गई थी।

मुखर्जी द्वारा चिकित्सा के आधार पर दायर की गई जमानत याचिका पर अदालत सुनवाई कर रही थी।

वह अगस्त 2015 से भायखला महिला कारागार में बंद हैं।

न्यायमूर्ति पी डी नाइक की एकल पीठ के समक्ष सोमवार को सौंपी गई जेल रिपोर्ट के अनुसार, मुखर्जी को ऐसी गंभीर बीमारी नहीं है जिसका इलाज जेल में नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट के अनुसार मुखर्जी को दो बार जे जे अस्पताल ले जाया गया और उनकी रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य था।

अदालत ने रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद सीबीआई को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई की अगली आठ मार्च तय की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sheena Bora murder case: According to jail report presented in court, Indrani's condition stable

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे