शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'इंडिया' की जीत बताते हुए कहा, "संसद में आने वाले दिन बेहद नाटक भरे होंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 6, 2023 07:12 AM2023-08-06T07:12:38+5:302023-08-06T07:17:31+5:30

तृणमूल नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है।

Shatrughan Sinha terms Supreme Court's verdict in Rahul case a victory for 'India', says coming days will be full of drama in Parliament | शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'इंडिया' की जीत बताते हुए कहा, "संसद में आने वाले दिन बेहद नाटक भरे होंगे"

फाइल फोटो

Highlightsशत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया सिन्हा ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि आने वाले दिनों में संसद में बहुत नाटक होगाशत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'इंडिया' की जीत बताया

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जानमाने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है। फिल्मी दुनिया से लेकर सत्ता के गलियारों में बिहारी बाबू के नाम से पहचाने जाने वाले सिन्हा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जनता के मन में एक फिर लोकतंत्र को लेकर विश्वास बहाल हुआ है और जनता पहले की तुलना में अधिक मजबूत होकर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के खेमें में लामबंद होगी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तृणमूल नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोगों का न्याय व्यवस्था में विश्वास एक बार फिर बहाल हुआ है। यह 'इंडिया' गठबंधन की जीत है। संसद में आने वाले कुछ दिन बेहद नाटक भरे होंगे"

शत्रुघ्न सिन्हा अपने इस बयान में नाटक की बात मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में कह रहे थे। सिन्हा के पूर्व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे न्यायपालिका की जीत बताया था।

ममता बनर्जी कहा था, "मैं राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के फैसले से खुश हूं। ये हमारी मातृभूमि के लिए एकजुट होकर लड़ने और जीतने के इंडिया गठबंधन के संकल्प को और मजबूत करेगा, न्यायपालिका की जीत है।"

ममता बनर्जी के अलावा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के एक अन्य सहयोगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कोर्ट के फैसला का स्वागत करते हुए कहा था, "सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है. बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।"  

Web Title: Shatrughan Sinha terms Supreme Court's verdict in Rahul case a victory for 'India', says coming days will be full of drama in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे