नई दिल्ली, (3 मार्च): अभिनेता और बीजेपी के वरिष्ठ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आए दिन बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में होली के ठीक दूसरे दिन आज(3 मार्च) को उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया है। होली के बयान ट्वीट करके उन्होंने तीखे सवाल पीएम से किए हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके लिखा है कि प्रधान सेवक जी एक स्कूल मे विजिट करने गये और वहां एक क्लास मे खड़े होकर बोले - बच्चों कोई सवाल पूछना है तो पूछो? चिंटू बोला, मेरे तीन सवाल हैं.. पहला कि आपने कितनी पढ़ाई की है? दूसरा कि बाहर का काला धन कब वापस आयेगा? और तीसरा कि छोटा मोटा नटखट मोदी 13,000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया ?