शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी को बताया फर्जी चाय वाला, कहा-आडवाणी खेमे का था इसलिए मंत्री नहीं बनाया

By विकास कुमार | Published: January 15, 2019 06:40 PM2019-01-15T18:40:10+5:302019-01-15T18:50:18+5:30

उन्होंने कहा कि देश को गांधी-नेहरु परिवार ने आगे बढ़ाया है और अगर आज इंदिरा गांधी कांग्रेस में होती हो मैं बीजेपी में नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन को सोने पर सुहागा बताया.

Shatrudhan Sinha attacked PM Modi again says he was not a tea seller | शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी को बताया फर्जी चाय वाला, कहा-आडवाणी खेमे का था इसलिए मंत्री नहीं बनाया

शत्रुघ्न सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी को बताया फर्जी चाय वाला, कहा-आडवाणी खेमे का था इसलिए मंत्री नहीं बनाया

अभिनेता और पटना साहिब सीट से बीजेपी के लोकसभा के सांसद शत्रुघ्न  सिन्हा ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा से आडवाणी खेमे का रहा हूं इसलिए मुझे मंत्री नहीं बनाया गया. 

एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'बिहार सम्मलेन' में बोलते हुए उन्होंने ये आरोप नरेन्द्र मोदी पर लगाए हैं. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बीजेपी मुझे छोड़ क्यों नहीं देती? उन्होंने नरेन्द्र मोदी को फर्जी चाय वाला बताया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने इस मामले में झूठा प्रचार किया है. उन्होंने कभी चाय नहीं बेची. 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को गांधी-नेहरु परिवार ने आगे बढ़ाया है और अगर आज इंदिरा गांधी कांग्रेस में होती हो मैं बीजेपी में नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन को सोने पर सुहागा बताया. अपनी ही पार्टी के खिलाफ उनके बयानों की फेहरिस्त काफी लम्बी होती चली जा रही है. 

यहीं नहीं बीते दिन ही उन्होंने नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि मैं भिखाड़ी नहीं कि उनके सामने हांथ पसारूं. पिछले कुछ वर्षों में शत्रुघ्न  सिन्हा ने लगातार केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा है. उनके निशाने पर हमेशा पीएम मोदी और शाह ही रहे हैं. 

शत्रुघ्न  सिन्हा पटना साहिब से चुनाव लड़ते हैं. इस सीट को कायस्थ बहुल माना जाता है. इसके कारण शत्रुघ्न  इस बार भी अपनी दावेदारी इसी सीट से करना चाह रहे हैं. लेकिन ये भी कयास लगाये जा रहे हैं कि चुनाव पूर्व वो राजद ज्वाइन कर सकते हैं और उन्होंने इन संभावनाओं को खारिज भी नहीं किया है. 

शत्रुघ्न  सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में जहाजरानी मंत्री रह चुके हैं.

Web Title: Shatrudhan Sinha attacked PM Modi again says he was not a tea seller

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे