कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक 5,000 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस वायरस ने दो लोगों की जान ले ली है। ऐसे में सभी अपनों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। कल गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर एक कविता लिखी थी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कोरोना पर कविता लिखी है। उन्होंने कोरोना पर लिखी कविता ट्वीट की है। थरूर ने कविता में कोरोना से बचने के उपाय बताए हैं।
शशि थरूर की हिंदी पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं। ट्विटर यूज़र उनकी हिंदी देखकर तारीफ भी कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें भाजपा ज्वाइन करने की सलाह तक दे डाले। बता दें कि शशि थरूर को उनकी अंग्रेजी के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने कोरोना पर कविता हिंदी में लिखी है।
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर कविता लिखी थी। कविता गाते हुए उन्हों ने एक विडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। जिसमें वह अवधी कविता गाते हुए नजर आ रहे थे। बिग बी ने भी अपनी कविता में कोरोना से बचने का उपाय बताया था। विडियो के आखिरी में उन्होंने कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाया था।