शशि थरूर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' कथन पर तीखा व्यंग्य, बोले- "लगता है कि वो गोमांस के बारे में कहते हैं"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2023 01:31 PM2023-02-28T13:31:44+5:302023-02-28T13:42:43+5:30
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भ्रष्टाचार के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कभी-कभी तो मुझे ऐसा लगता है कि 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' की बात वो गोमांस के संदर्भ में करते हैं।

फाइल फोटो
दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कथित शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी के बीच भ्रष्टाचार से मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। शशि थरूर ने भाजपा संबंधित कुछ नेताओं के नाम की सूची जारी करते हुए पीएम मोदी द्वारा कहे 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' के कथन पर सवाल खड़ा किया है।
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा के सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बात 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' की करते हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि उसका अर्थ क्या है। कभी-कभी तो मुझे ऐसा लगता है कि 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' की बात वो गोमांस के संदर्भ में करते हैं।"
इसके साथ ही शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को मिटाने संबंधी बात पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए भाजपा में शामिल उन 8 नेताओं के नाम की लिस्ट जारी की है, जो भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
थरूर की लिस्ट में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित सुवेंदु अधिकारी, भावना गवली, यशवंत जाधव, यामिनी जाधव, प्रताप सरनाइक और नारायण राणे का नाम शामिल है।
This is going around, so sharing as received. Always wondered about the meaning of न खाऊँगा न खाने दूँगा. I guess he was only talking about beef! pic.twitter.com/oggXdXX8Ac
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 28, 2023
शशि थरूर के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हाल में हिंडनबर्ग-अडानी समूह विवाद में संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' के नारे पर सवाल उठाते हुए भाजपा से प्रश्न किया था।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' की बात करते थे। क्या 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' एक जुमला था?