शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, 'कांग्रेस समावेशी है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीते या मेरी जीत हो'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 15, 2022 09:13 PM2022-10-15T21:13:19+5:302022-10-15T21:19:54+5:30

शशि थरूर ने 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले वोटिंग से पहले वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मिल रही कड़ी चुनौती के मसले पर खुलकर बात की।

Shashi Tharoor said on the election of Congress President, 'Congress is inclusive, it doesn't matter whether Kharge sahib wins or I win' | शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर कहा, 'कांग्रेस समावेशी है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीते या मेरी जीत हो'

फाइल फोटो

Highlightsशशि थरूर ने चुनावी हार-जीत के सवाल को दरकिनार करते हुए कहा कि कांग्रेस समावेशी पार्टी हैउन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव में जीतूं या फिर खड़गे साहबहम सभी धर्म, भाषा, लिंग, जाति के मसले पर एक भारत का सपना देखने वाले लोग हैं

गुवाहाटी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने 17 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले वोटिंग से पहले वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मिल रही कड़ी चुनौती के मसले पर खुलकर बात की।

शशि थरूर ने चुनावी हार-जीत के सवाल को दरकिनार करते हुए कहा कि कांग्रेस समावेशी पार्टी है। हम धर्म, भाषा, लिंग, जाति के मसले पर एक भारत का सपना देखने वाले लोग हैं, इसके कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीतता है या हारता है।

शशि थरूर ने गुवाहाटी में कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीते या मेरी जीत हो, कांग्रेस की जीत होनी चाहिए। कांग्रेस समावेशी भारत की पार्टी है। हम एकमात्र पार्टी हैं जो चाहते हैं कि हर धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र के लोग हमारे साथ रहें।"

अध्यक्ष पद के चुनाव में पूरी गंभीरता से लगे हुए शशि थरूर अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए आजकल देश के विभिन्न राज्यों का सघन दौरा कर रहे हैं। बीते 14 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना में शशि थरूर ने उन दावों को खारिज किया था कि अध्यक्ष पद में उन्हें चुनौती देने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार का मौन समर्थन प्राप्त है।

शशि थरूर ने कांग्रेस निर्वाचक मंडल के सदस्यों के समर्थन जुटाने के क्रम में इस बात को इमानदारी से स्वीकार करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भी अध्यक्ष हो, वह गांधी परिवार को दूर रखकर कांग्रेस पार्टी को नहीं चला सकता है। उन्होंने इस संबंध में अपने विषय में कहा, "मैं खुद भी ऐसा नहीं करना चाहूंगा।"

थरूर ने कहा कहा, "जब मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बनाया तो मैं खुद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अलग-अलग मिला। सभी ने मुझसे कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव निष्पक्ष होगा और उनमें से किसी ने भी किसी की (मल्लिकार्जुन खड़गे) वरीयता का संकेत नहीं दिया है।"

Web Title: Shashi Tharoor said on the election of Congress President, 'Congress is inclusive, it doesn't matter whether Kharge sahib wins or I win'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे