जामिया मामले में शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट, भड़काऊ भाषण और दंगा भड़काने का आरोप

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2020 11:53 AM2020-04-18T11:53:19+5:302020-04-18T12:27:50+5:30

दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। एक वीडियो वायरल होने के बाद शरजील पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

Sharjeel Imam charge-sheeted for giving seditious speech & abetting riots in Jamia says Delhi Police | जामिया मामले में शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट, भड़काऊ भाषण और दंगा भड़काने का आरोप

शरजील इमाम को 28 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsशरजील इमाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण और दंगा भड़काने के आरोपबिहार के जहानाबाद से हुई थी जनवरी में गिरफ्तारी, एक वीडियो वायरल होने के बाद आये थे विवादों में

शरजील इमाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण और दंगा भड़काने के मामले में पूरक चार्जशीट दायर किया गया है। दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार ये चार्जशीट पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली के जामिया में हुई घटना के संदर्भ में दायर की गई है।  दिल्ली पुलिस के अनुसार शरजील पर आईपीसी की धारा 124 ए और 153 ए ( देशद्रोह और दो वर्गों के बीच भेदभाव) के तहत केस दर्ज किया गया था। ये चार्जशीट दिल्ली के साकेत कोर्ट में दायर की गई है।  

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बताया, 'शरजील इमाम को जामिया दंगे को अपने उकसाऊ भाषण से भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह भाषण शरजील ने 13 दिसंबर, 2019 को दिया था। सबूतों के आधार पर इस केस में आईपीसी की धारा 124 ए और 153 ए के तहत केस दर्ज किया गया था।' 


इस बीच शरजील के वकील अहमद इब्राहिम ने कहा है, 'हमने दिल्ली पुलिस की ओर से 17 अप्रैल 2020 को दायर चार्जशीट को अभी पूरी तरह से नहीं देखा है। इसे देखने के बाद हम अगला उचित कदम उठाएंगे।'

गौरतलब है कि शरजील के सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान दिए गए कथित भाषण के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। भाषण में शरजील को यह कहते हुए सुना गया कि असम और पूर्वोत्तर को भारत से ‘काटना’ है। इससे पहले उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के एएमयू परिसर में भाषण देने के लिए उस पर इन्हीं आरोपों में मामला दर्ज किया गया था। 

Web Title: Sharjeel Imam charge-sheeted for giving seditious speech & abetting riots in Jamia says Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे