Shardiya Navratri 2024: जय मां भगवती?, गोरखपुर में सीएम योगी ने किया कन्या-पूजन..., शेयर किया वीडियो और तस्वीर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया पूजा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2024 16:14 IST2024-10-11T16:14:05+5:302024-10-11T16:14:54+5:30
Shardiya Navratri 2024: पीतल के परात में जल से सभी नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया।

photo-ani
Shardiya Navratri 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम-केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया। एक बयान के मुताबिक, शुक्रवार को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर परंपरागत रूप से पीतल के परात में जल से सभी नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये, उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया।
आदिशक्ति माँ दुर्गा की उपासना के महापर्व 'शारदीय नवरात्रि'; की महानवमी के पावन अवसर पर @GorakhnathMndr में कन्या-पूजन... https://t.co/bNH37rwYcB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 11, 2024
भारतीय समाज प्राचीन काल से ही इस बात को मानता रहा है-
'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:' pic.twitter.com/aWk2ITgR5g— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 11, 2024
पावन 'शारदीय नवरात्रि';, हमें आधी आबादी के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन की नई प्रेरणा प्रदान करता है… pic.twitter.com/0iqQL8x4od— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 11, 2024
बयान के अनुसार, उन्होंने अनुष्ठान के तौर पर नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी तथा उनसे आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का प्यार-दुलार पाकर नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। पूजन के बाद भोजन परोसते समय मुख्यमंत्री निरंतर संवाद भी करते रहे।
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज महानवमी के दिन @GorakhnathMndr में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर संपूर्ण सृष्टि के सुख, शांति और कल्याण हेतु प्रार्थना की।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 11, 2024
आदिशक्ति जगज्जननी माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे।
जय माँ भगवती! pic.twitter.com/gnC4k698FH
pic.twitter.com/BjhwdASXCu— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 11, 2024
पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, द्वारका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू और विनय गौतम आदि मौजूद रहे। योगी ने इसके पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।
बेटियां ईश्वर का वरदान हैं,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2024
बेटियां जीवन की मुस्कान हैं।
बेटियां घर की फुलवारी हैं,
बेटियां खुशियों की किलकारी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को शुभकामनाएं, उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम!
नवरात्र के पवित्र पर्व पर मां जगदंबे से यही प्रार्थना है कि सभी बेटियों के जीवन… pic.twitter.com/DVOL6mjEar
बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2024
दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि बेटी का आदर करें, उन्हें सम्मान… pic.twitter.com/RnHaaumhGX
बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं। दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि बेटी का आदर करें, उन्हें सम्मान दें। मैया से यही प्रार्थना है कि सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करती रहें। मां के चरणों में प्रणाम!
चौहान ने एक्स पर लिखा बेटियां ईश्वर का वरदान हैं, बेटियां जीवन की मुस्कान हैं। बेटियां घर की फुलवारी हैं, बेटियां खुशियों की किलकारी हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को शुभकामनाएं, उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम! नवरात्र के पवित्र पर्व पर मां जगदंबे से यही प्रार्थना है कि सभी बेटियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली सदैव बनी रहे।