शारदा मंदिर का होगा पुनर्निर्माण

By भाषा | Published: December 3, 2021 10:13 PM2021-12-03T22:13:37+5:302021-12-03T22:13:37+5:30

Sharda temple will be rebuilt | शारदा मंदिर का होगा पुनर्निर्माण

शारदा मंदिर का होगा पुनर्निर्माण

जम्मू, तीन दिसंबर दी सेव शारदा कमेटी (एसएससी) ने शुक्रवार को तीतवाल में नियंत्रण रेखा के निकट माता शारदा देवी मंदिर के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी।

समिति ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित प्राचीन मंदिर और उसके केंद्र का पुनर्निर्माण शारदापीठ मंदिर की सदियों पुरानी तीर्थयात्रा को फिर से शुरु करने की दृष्टि से किया जाएगा।

शारदा पीठ-‘‘शारदा का स्थान’’ देवी सरस्वती का कश्मीरी नाम है। शारदा पीठ भारतीय उपमहाद्वीप के प्रचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक थी।

शारदा पीठ नीलम नदी के किनारे स्थित एक मंदिर है,जो शिक्षा का एक प्रमुख केन्द्र हुआ करता था । इसे दक्षिण एशिया के 18 प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है।

एसएससी प्रमुख रविंदर रैना पंडिता ने संवाददाताओं से कहा,‘‘ 1947-48 की प्राचीन धर्मशाला की भूमि को पुनः प्राप्त करने के बाद नियंत्रण रेखा के निकट तीतवाल में शारदा यात्रा आधार शिविर मंदिर और केंद्र का शिलान्यास समारोह आज आयोजित किया गया।’’

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन एलओसी के निकट स्थित तीतवाल में एसएससी और स्थानीय लोगों ने किया,इसमें 200लोगों ने भाग लिया।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की वक्फ विकास समिति की अध्यक्ष और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की सदस्य द्रक्षां अंद्राबी ने मंदिर की आधारशिला रखी। उन्होंने शारदा सभ्यता को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharda temple will be rebuilt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे