2022 में NDA से राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे शरद पवार, संघ विचारक की भविष्यवाणी

By स्वाति सिंह | Published: November 25, 2019 01:18 PM2019-11-25T13:18:37+5:302019-11-25T13:18:37+5:30

अजित पवार को लेकर शरद पवार के रवैये के बारे में देवधर का कहना है कि गठबंधन का धर्म होता है। उसका पालन करने का दिखावा भी करना होता है। इस बात की पुष्टि के लिए देवधर ने याद दिलाया कि कैसे शरद पवार ने सोनिया गांधी को इटली का निवासी बताकर कांग्रेस तोड़कर एनसीपी का गठन किया था। 

sharadpawar to be presidential candidate from nda in 2022, RSS thinker dilip devdhar predicts | 2022 में NDA से राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे शरद पवार, संघ विचारक की भविष्यवाणी

देवधर ने कहा है कि बीजेपी शरद पवार को 2022 में एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति का दावेदार बनाकर इनाम भी दे सकती है।

Highlightsदिलीप देवधर ने दावा किया है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार 2022 में राष्ट्रपति बन सकते हैं। सुप्रिया सुले के जल्द मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने की भविष्यवाणी दिलीप देवधर ने ही की थी

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, संघ परिवार पर 43 किताबें लिख चुके नागपुर के संघ विचारक दिलीप देवधर ने दावा किया है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार 2022 में राष्ट्रपति बन सकते हैं। बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के जल्द मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने की भविष्यवाणी दिलीप देवधर ने ही की थी। देवधर ने कहा है कि बीजेपी शरद पवार को 2022 में एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति का दावेदार बनाकर इनाम भी दे सकती है।

उन्होंने कहा '2014 में शरद पवार ने चतुराई दिखाते हुए बिना किसी शर्त के बीजेपी को बाहरी समर्थन देने की बात कही है। जिसके चलते शिवसेना की मोल-भाव करने की ताकत ही खत्म हो जाती थी। साथ ही देवधर का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद भी शरद पवार के बयान में बीजेपी को लेकर कोई नकारात्मकता या आक्रामकता नहीं दिखाई दी।

वहीं, अजित पवार को लेकर शरद पवार के रवैये के बारे में देवधर का कहना है कि गठबंधन का धर्म होता है। उसका पालन करने का दिखावा भी करना होता है। इस बात की पुष्टि के लिए देवधर ने याद दिलाया कि कैसे शरद पवार ने सोनिया गांधी को इटली का निवासी बताकर कांग्रेस तोड़कर एनसीपी का गठन किया था। साथ ही उन्होंने कहा 'जैसे बिहार में एनडीए के साथ असहज दिख रहे नीतीश कुमार को बीजेपी से मिलाने के बदले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनने का तोहफा मिला। ठीक वैसे ही शरद पवार को भी यह तोहफा मिल सकता है।

Web Title: sharadpawar to be presidential candidate from nda in 2022, RSS thinker dilip devdhar predicts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे