लाइव न्यूज़ :

शरद पवार की राकांपा का कांग्रेस में विलय संभव!

By शीलेष शर्मा | Updated: June 1, 2019 05:09 IST

लोकमत ने जब इस बावत राहुल गांधी के एक निकट सूत्र से चर्चा की तो उसने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस विलय का होना सुनिश्चित है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह विलय कितने दिनों में होता है. 

Open in App

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस का जल्दी ही कांग्रेस में विलय होने के संकेत है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस दिशा में दोनों दलों ने इस बावत बातचीत की है लेकिन बातचीत में अभी यह साफ नहीं है कि विलय के बाद दोनों दलों के राज्यस्तरीय नेताओं में काम का विभाजन कैसे होगा. 

लोकमत ने जब इस बावत राहुल गांधी के एक निकट सूत्र से चर्चा की तो उसने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस विलय का होना सुनिश्चित है लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह विलय कितने दिनों में होता है. 

पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने साफ किया कि राहुल और शरद पवार के बीच कल हुई बातचीत में इस बावत कोई चर्चा नहीं हुई है क्योंकि इस मुद्दे पर चर्चा पहले ही की जा चुकी है. दोनों नेताओं के बीच गजब की कैमिस्ट्री होने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से जिस तरह के परिणाम आये है उसने कांग्रेस और राकांपा को इस दिशा में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. 

इन चर्चाओं का बाजार गर्म होते ही राजनीतिक हलकों में यह बात भी कही जा रही है कि राहुल पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए जिस तरह अड़े है उससे इस बात की प्रबल संभावना बनती जा रही है कि वे राकांपा का कांग्रेस में विलय कराकर अध्यक्ष का पद वरिष्ठ नेता शरद पवार को सौंप दे. 

लेकिन राहुल के निकट सूत्रों का कहना था कि राहुल जब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लेते तब तक इस तरह के कयास लगाना बेमानी है. उनका दावा था कि वर्तमान हालातों में कांग्रेस के बाहर से किसी व्यक्ति के पार्टी में शामिल होने के बाद अध्यक्ष पद संभालने की बात समझ से परे है. इस नेता ने फिलहाल एक महीने तक प्रतीक्षा करने की बात कहकर संकेत दिए कि राहुल के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद नया अध्यक्ष कौन होगा यह फैसला भी राहुल की ओर से आएगा और तब तक सभी को प्रतीक्षा करनी चाहिए. 

कांग्रेस और राकांपा के विलय के बाद कांग्रेस लोकसभा में नेता विपक्ष का पद हासिल करने में कामयाब हो जाएगी क्योंकि उसके पास 52 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है जबकि राकांपा के पास लोकसभा में 5 सदस्य है. नेता विपक्ष के लिए 54 सदस्य होने आवश्यक है जो आंकड़ा राकांपा के कांग्रेस में शामिल होने पर आसानी से हासिल किया जा सकता है और राहुल नेता विपक्ष हो सकते है. पार्टी के कुछ नेताओं का मानना था कि पवार को राकांपा के विलय के बाद पार्टी का अध्यक्ष और राहुल को नेता विपक्ष बनाकर संसद के अंदर और संसद के बाहर कांग्रेस बेहतर ढंग से मुद्दों को उठा सकेगी. 

टॅग्स :कांग्रेसशरद पवारराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट